देहरादून । राजधानी देहरादून में कल से शुरू हुई बारिश आज सुबह तक जारी रही। वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। हालांकि सोमवार को दिनभर रुक-रुक कर हुई बूंदाबांदी ने पहले ही ठंड बढ़ा दी थी। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन बारिश, ओलावृष्टि के साथ ही कोल्ड डे कंडीशन की चेतावनी जारी की है। इसी प्रकार रुद्रप्रयाग जनपद में भी सोमवार रातभर बारिश हुई। केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चोपता, त्रियुगीनारायण, तोषी आदि स्थानों पर बर्फबारी हुई है। जिले में सुबह से बादल छाए हुए हैं।बारिश-बर्फबारी के चलते यमुनोत्री हाईवे राडी टॉप व हनुमानचटटी से आगे बंद हो गया। जिसके कारण यमुनोत्री क्षेत्र की गीठ पट्टी का तहसील कार्यालय व रवांई घाटी का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया। हाईवे को सुबह करीब दस बजे वाहनों के लिए खोल दिया गया। यमुना के शीतकालीन प्रवास खरशाली गांव में बर्फबारी हुई है। यहां यमुना मंदिर के साथ यमुनोत्री घाटी बर्फ के आगोश में है। अभी बारिश बर्फबारी थमी हुई हैं, लेकिन मौसम खराब बना हुआ है। उत्तरकाशी जिले के अधिकांश हिस्सों में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है। जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्र एक बार फिर बर्फबारी से लकदक हो गए हैं। लगातार बारिश और बर्फबारी होने से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी में सोमवार रात से बारिश जारी है। टिहरी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात हुआ है। श्रीनगर में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। कोटद्वार और चमोली जिले में सुबह मौसम खराब रहा। देर रात तक बारिश और बर्फबारी से यहां जबरदस्त ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके हुए हैं। जोशीमठ बदरीनाथ हाईवे पर मारवाड़ी में मार्ग बर्फ से पट गया है। यहां बीआरओ की जेसीबी बर्फ हटा रही है। रुद्रपुर, बागेश्वर, अल्मोड़ा, लोहाघाट, रामनगर, भीमताल, पिथौरागढ़, रानीखेत, और काशीपुर सहित कुमाऊं के करीब सभी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सात और आठ जनवरी को प्रदेशभर में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होगी। सात जनवरी को देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल में ओलावृष्टि हो सकती है। आठ जनवरी को 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिन प्रदेशभर में शीत दिवस रहने का अनुमान जताया गया है।
उत्तराखंड के केदारनाथ में भारी हिमपात, बारिश-बर्फबारी के चलते यमुनोत्री हाईवे बंद, ठंड का कहर