नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर भाजपा नेता व सांसद वरुण गांधी ने सरकार का पुरजोर तरीके से समर्थन किया है। वहीं उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लिया। संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को वरुण गांधी ने गलत करार दिया। एक टीवी चैनल से बातचीत में वरुण गांधी ने कई मुद्दों पर बात की।राहुल-प्रियंका के विरोध करने के सवाल पर वरुण ने कहा कि सरकार का विरोध कीजिए, राष्ट्र का नहीं।
वरुण गांधी ने क्या-क्या कहा
- एनआरसी को लेकर लोगों के मन में डर पैदा किया गया
- एनआरसी की कोई प्रक्रिया अभी शुरू ही नहीं हुई है
- पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत जानवरों से भी बुरी
- सीएए कानून तीन देशों के अल्पसंख्यकों के लिए है
- अमित शाह संसद में स्थिति साफ कर चुके हैं
- तीन देशों में अल्पसंख्यकों की आबादी 12-21 फीसदी तक बची है
- 110 देशों के पास अपना रजिस्टर ऑफ सिटीजन
- नागरिकता को धर्म से जोड़ने का आरोप गलत
- विपक्ष में हर कोई खुद को बचाकर चल रहा है
- शाहीन बाग में आजादी के नारे लग रहे हैं
- भीड़ हिंसा पर उतारू तो अफसर क्या करेगा?
- पुलिस हिंसक भीड़ को माला पहनाएगी क्या?
- पाक भेजने की मेरठ के एसपी की बात भी गलत
- जेएनयू में जिसने भी हिंसा की गलत किया
- मोदी-शाह दोनों 300 सीटें जीतकर लाए
- नोटबंदी के बाद भी यूपी चुनाव में बहुमत मिला
- रजनीकांत हों या दीपिका, आधे घंटे बोलकर देश को बताना चाहिए था
- दीपिका फोटोऑप के लिए जेएनयू पहुंची थीं
- सबको विचारधारा चुनने की आजादी है
- ऐसा मत कीजिए जिससे आपका लाभ हो, देश का नाश हो।
- आप इतिहास को जानते नहीं हैं या इसकी अनदेखी कर रहे हैं।