विधवा व विधुर को भी अपना जीवन साथी चुनने का मिलेगा मौका, ऐसे होगी मुराद पूरी

 प्रयागराज। विधवा और विधुर व्यक्तियों को भी अब अपना जीवन साथी चुनने का मौका मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक यानी अगर आप 60 वर्ष की उम्र के हैैं और जीवनसाथी की तलाश में हैैं तो यह मुराद भी पूरी होगी। इसके लिए शर्त यह है कि  पहले शादी न हुई हो। परिणय सूत्र में बंधने का यह मौका देने जा रहा है श्रम विभाग।


मंडलीय सामूहिक विवाह का आयोजन श्रम विभाग करेगा 


श्रम विभाग की ओर से 16 फरवरी को संगम की रेती (परेड मैदान) में मंडलीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें युवाओं के साथ ऐसे लोगों को भी परिणय सूत्र में बंधने का मौका मिलेगा। इसमें आवेदन के लिए वही लोग पात्र हैं, जिनका एक साल पहले श्रम विभाग में पंजीकरण हुआ है। वैसे अभी तक विवाह के लिए 500 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैैं।


आवेदन के लिए पहले अंतिम तिथि 31 जनवरी बढ़ी


श्रम विभाग की ओर से मंडलीय सामूहिक विवाह की तैयारी तेजी से चल रही है। इसमें उन श्रमिकों के बेटे-बेटियां आवेदन कर सकते हैं जिनका रजिस्ट्रेशन एक साल पहले विभाग में हुआ है। विधवा और विधुर भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए बेटियों की उम्र 18 और बेटों की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। आवेदन के लिए पहले अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया है। अब तक मंडल के चारों जिलों प्रयागराज समेत प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर से आवेदन किए गए हैैं। उन आवेदनों की ऑनलाइन फीडिंग और जांच शुरू हो गई है।