विद्यालय के चेयरमैन ने गरीबो को बाटे कम्बल

प्रचार्य ने कहा आप जैसे भामाषाहो के दान से ही गुरूकुल जैसी संस्थाये पल्लवित एवं पोषित होती है


कौषाम्बी। बढते ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त है और जो गरीब परिवार है उनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त संसाधन नही है जिससे ठंड में गरीब ठिठुर रहे है। सरकारी मषीनरी और जन प्रतिनिधियो द्वारा गरीबो के बीच बाटे जा रहे कम्बल ऊट के मुह में जीरा साबित हो रहा है।


 जिससे इस ठंड में गरीब मदद की गुहार लगा रहा है। गरीबो की पुकार सुनकर गुरूकुल वैदिक संस्कृत महाविद्यालय सिराथू के पूर्व प्रषासक एवं श्रीमती सुषीला देवी कालेज आफ फार्मेसी टिकरा मवई के वर्तमान चेयरमैन अजय कुमार श्रीवास्तव का दिल पसीजा और उन्होने आज अपने कर कमलो से गरीबो की भीड में कम्बल का वितरण किया है। जिले में एक मात्र वैदिक षिक्षण संस्थान गुरूकुल में वैदिक संस्कृत के छात्रावास में रह कर ब्रम्हचारी छात्र ज्ञान प्राप्त कर रहे है। जहॉ हवन प्रवचन हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र भी प्रदान किया गया है। साथ ही साथ बडे पैमाने पर कम्बल का वितरण किया गया है। अजय श्रीवास्तव ने कहा कि गुरूकुल की समस्त आवष्यक्ताओ की पूर्ति हेतु मैं सदैव तत्पर हूॅ इस मौके पर गुरूकुल के प्रचार कुलदीप नारायण ने अजय श्रीवास्तव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप जैसे भामाषाहो के दान से ही गुरूकुल जैसी संस्थाये पल्लवित एवं पोषित होती है प्रचार्य ने कहा कि दान के अतिरिक्त अन्य कोई आय का श्रोत गुरूकुल के पास नही है। इस मौके पर इलाके के गणमान्य व्यक्तियो के साथ साथ गुरूकुल के आचार्य गण मौजूद रहें।