विश्व हिंदी दिवस के मौके पर यू0जे0 इण्टर नेश्नल स्कूल मे हुआ सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन

कछौना, हरदोई। कछौना नगर स्थित यू0जे0 इण्टर नेश्नल स्कूल मे विश्व हिंदी दिवस पर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने सुलेख प्रतियोगिता मे भाग लिया एवं हिन्दी के उत्थान एवं विकास पर  आधारित नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया एवं उसकी वर्तमान स्थित पर प्रकाश डाला।


     इस मौके पर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया कछौना के शाखा प्रबन्धक- डॉ0 ओमप्रकाश तिवारी ने बैकिंग कार्यप्रणाली को एक वर्कशाप के माध्यम से खाता खोलना, चालू खाता, बचत खाता आदि से बच्चों को अवगत कराया और अपने सम्बोधन मे कहा कि हमे अपनी मातृभाषा का उतना ही सम्मान करना चाहिए जितना हम अपनी मां का करते है और विद्यालय संरक्षक श्री जगदीश गुप्ता एवं मुख्य अतिथि श्री तिवारी जी ने पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाप उपस्थित रहा।