योगी सरकार की मंशा के अनुरूप नहीं हो रहा गांव का विकास

पात्र को आपात्र और आपात्र को पात्र की श्रेणी में डालकर दिया जा रहा योजनाओं का लाभ।


ग्राम प्रधान व सिग्रेट्री विकास के नाम पर मचा रखी है लूट


पुरामुफ्ती कौशाम्बी। प्रयागराज जनपद के भगवतपुर ब्लाक क्षेत्र के केशवपुर अशरफपुर गांव की ग्रामीण जनता ग्राम प्रधान के कारनामे से हुई त्रस्त ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व सिग्रेट्री के बीच समस्त योजनाओं के लिए स्वीकृत सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है जिस कारण ग्रामीणों के बीच किसी भी योजना का लाभ सीधे तौर पर नहीं पहुंच रहा है और समस्त योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचने से पहले ही ग्राम प्रधान के द्वारा कमीशन खोरी की धन राशि तय कर ली जाती है यदि जिस व्यक्ति ने ग्राम प्रधान के द्वारा तय की गई कमीशनखोरी की धनराशि स्वेक्षानुशार स्वीकार कर ली है उसे आपात्र होने पर भी पात्र की श्रेणी में डालकर योजना का लाभ दे दिया जाता है अन्यथा जिस व्यक्ति ने कमीशनखोरी की धन राशि देने से इन्कार कर दिया है उसे सभी योजनाओं से वंचित कर दिया जाता है जिससे सही मायने में पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है नाली, खड़ंजा, शौचालय तालाब की खोदाई एवं आवास में हो रही बड़ी धांधली आधा अधूरा कार्य कराकर सारी रकम ग्राम प्रधान व सिग्रेट्री के बीच बंदरबाट कर लिया जाता है जिस कारण ग्राम प्रधान व सिग्रेट्री की कर्यगुजारी को उजागर करने के लिए ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से जांच कराए जाने की मांग की है।