चित्रकूट। बतौर प्रधानमंत्री 29 फरवरी को पहली बार धर्मनगरी चित्रकूट आएंगे नरेंद्र मोदी! बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के शुभारंभ की स्थलीय समीक्षा करने चित्रकूट आये सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा संकट के वक़्त भगवान श्री राम को चित्रकूट ने आश्रय दिया था जिसके चलते चित्रकूट से विकास की नींव रखने स्वयं प्रधानमंत्री 29 फरवरी को चित्रकूट आएंगे और बुंदेलखंड के विकास को चित्रकूट से जोड़ने का काम करेंगे।
29 फरवरी को धर्मनगरी चित्रकूट जाएंगे पीएम! : सीएम