बाइक सवार दुर्घटना में घायल

कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के नेवादा अल्हालादापुर निवासी सुग्रीव कुमार पुत्र कल्लू बाइक से इलाहाबाद जा रहे थे जैसे ही सुग्रीव पिपरी थाना क्षेत्र के भगवतपुर के पास पहुचे कि शिक्षको को लेकर स्कूल जा रही एक वैन ने सामने से सुग्रीव की बाइक में टक्कर मार दी हादसे में सुग्रीव सडक पर गिर पडे है जिससे उन्हे चोटे आयी है घायलावस्था में उन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।