दिल्ली हिंसा को लेकर प्रियंका ने निकाला शांति मार्च, पुलिस के रोकने पर बैठीं धरने पर

दिल्ली के लोगों से अपील करती हूं कि वे हिंसा न करें, सावधानी बरतें और शांति बनाए रखें: प्रियंका गांधी


नई दिल्ली ।      दिल्ली में आज लगातार चौथे दिन भी हिंसा जारी है। हालांकि आज कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई। मगर लोगों में तीन दिन से हो रही हिंसा का डर बना हुआ है। हिंसा को लेकर आज कांग्रेस भी खुलकर समाने आई। पहले तो हिंसा को लेकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने बैठक की। बैठक बाद फैसला किया गया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आज दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठाने के लिए राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। कुछ समय बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जानकारी दी कि कांग्रेस को आज एक मार्च आयोजित कर राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौपना था लेकिन पता चला कि आज राष्ट्रपति अनुपलब्ध है और हमें कल के लिए समय दिया गया है। उनका सम्मान रखते हुए हमने मार्च कल के लिए स्थगित कर दिया है। इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा सामने आई और उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से अपील करती हूं कि वे हिंसा न करें, सावधानी बरतें और शांति बनाए रखें। हमने उत्तर प्रदेश में भी अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे शांति बनाए रखने में मदद करें। थोडी देर बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में हिंसा को लेकर गांधी स्मृति की ओर 'शांति मार्च' निकाला। प्रियंका गांधी वाड्रा, सुष्मिता देव, केसी वेणुगोपाल और अन्य कांग्रेस नेता भी 'शांति मार्च' में शामिल हुए। पुलिस ने 'शांति मार्च' में भाग ले रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को जनपथ रोड पर ही रोक दिया गया।