अझुवा, कौशाम्बी। नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 3 शांतिनगर नगर निवासी विनोद पुत्र मंगल स्थायी निवासी अछल्दा जिला औरैया की बीती रात जिला फतेहपुर के खखरेरू थानांतर्गत केवटमई गांव के पास मोटर साईकिलों की आमने सामने की टक्कर में मौत हो गयी दूसरे मोटर साइकिल भी गंभीर घायल हुए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।सूचना पर खखरेरू पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, मृतक के घर मे कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद अपने ससुराल अझुवा से कच्ची अवैध शराब बनाकर विभिन्न गांवों में सप्लाई करता था
कच्ची दारू सप्लाई कर घर अझुवा वापस आ रहा था जिसमे आमने सामने की टक्कर में अनियंत्रित होकर काल के गाल में समा गया।