कौशाम्बी। घटना कोखराज थाना क्षेत्र के सैंता पावर हाउस के पास की है। जहाँ मूरतगंज से भरवारी घर आ रहे। एलआईसी एजेन्ट सेअज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पचास हजार रुपये लूटकर फरार हो गए, जानकारी के अनुसार भरवारी नया बाजार निवासी कन्हैया लाल पुत्र श्रीनाथ प्रजापति एलआईसी का एजेन्ट है। वह मूरतगंज से भरवारी एल आई सी की किस्त लेकर बाइक से घर आ रहा था। तभी बाइक सवार बदमाशों ने एलआईसी एजेन्ट से पचास हजार रूपये लूटकर फरार हो गये। सूचना पर भरवारी चौकी प्रभारी मनोज राय सहित थाने की फोर्स मौके की घटना. पर जांच को पहुंची ।
एलआईसी एजेंट से 50हजार की लूट का अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना का अंजाम