कौशाम्बी । पुलिसअधीक्षक कौशाम्बी के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक चायल डॉ के जी सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी कि बीती रात पूरामुफ्ती थानांतर्गत सलाहपुर चौकी प्रभारी संजय सिंह परिहार मय हमराहियों व SOG प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह मय टीम के साथ मंदर मोड़ पर चेकिंग के दौरान एक कार CG04HK3833 से 19किलो 500ग्राम गाँजा के साथ सन्दीप सोनी पुत्र राजेश सोनी निवासी मनौरी बाजार को गिरफ्तार किया।