स्कूली छात्रा को अगवा कर बनाया बन्धक

सूचना पर पहुची मंझनपुर पुलिस ने अगवा बालिका के साथ दो युवको को गिरफ्तार कर मंझनपुर कोतवाली उठा लायी।


स्कूली छात्रा को अगवा करने में प्रयोग की गयी लग्जरी गाडी भी पुलिस ने किया बरामद। 


कौशाम्बी। एक बालिका कालेज में हाईस्कूल की पढाई कर रही बालिका को कुछ युवको ने अगवा कर कमरे में बन्धक बना लिया


 इस बात की भनक मंझनपुर कोतवाली पुलिस को लगी और पुलिस ने दो युवको को पकड कर आरोपियो के कब्जे से लग्जरी गाडी बरामद कर बन्धक बालिका को बरामद करते हुए मंझनपुर कोतवाली लायी जहॉ पीडित बालिका पर बयान बदलने का दबाव बनाया जा रहा है। 


 जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की बालिका क्षेत्र के एक बालिका कालेज में हाईस्कूल की छात्रा है। 


शनिवार को दोपहर घर वापस जाते समय बालिका को रास्ते से अगवा कर लिया गया और मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा मंडी के पास एक कमरे में बन्धक बना दिया। बालिका के अगवा और बन्धक बनाये जाने की खबर पुलिस को लग गयी सूचना सटीक थी मौके पर मंझनपुर पुलिस पहुची और ओसा स्थित कमरे से दो युवको को पकडकर लग्जरी कार और बालिका को बरामद किया। आरोपी युवको और बालिका को पुलिस मंझनपुर कोतवाली लायी जहॉ कई घण्टे बीत जाने के बाद भी घटना का मुकदमा पुलिस ने नही दर्ज किया है। वही पीडित बालिका पर अपना बयान बदलने का दबाव बनाया जा रहा है।