आत्म सुरक्षा से ही हो सकता है कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचाव----ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी

मंझनपुर तहसील के मोअज्जमपुर गाँव में किया गया सैनिटाइजर का छिड़काव।


करारी। पूरे विश्व में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पूरे देश में 14अप्रैल तक लॉक डाऊन घोषित किये जाने के बाद से गंभीर समस्या से झूझ रहा है ।ऐसे में जरुरी हो गया है कि देश का प्रत्येक नागरिक सावधान रहते हुए स्वास्थ्य के नियमो का  पूरा पालन करें ।और लोगों को जागरुक किया।
ग्रामीणों से अनुरोध है कि बाहर से आये लोगों को गाँव के बाहर स्कूल में रहने के लिए कहें ।इस आदेश का पालन का उल्लंघन करने वाले को समझा बुझा कर स्कूल में रखवाने के लिए प्रेरित करें।


इस मौके पर सफाई कर्मी गाँव के घर घर जाकर सैनिटाईजर का छिड़काव करते हुए लोगों को इस महामारी से बचने के लिए उपाय बताये ।ग्राम पंचायत तियरा जानमालपुर के ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह भी मौके पर लोगों को जागरुक किया।और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की संकल्प और हम सब की यह जिम्मेदारी है कि इस भयंकर महामारी से बचने के लिए तात्पर्य रहें।इसी में हम सब भलाई है और आत्म रक्षा है।