अझुवा, कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के मलाक निंदुरा निवासी शिवसागर पुत्र क्षत्रपाल उम्र लगभग 35 वर्ष, रामकुमार पुत्र धर्मपाल 50 वर्ष एक ही मोटरसाइकिल से बीती देर रात घर से सैनी जाने के लिए निकले राष्ट्रीय राजमार्ग के गुरुकुल के पास नहर पुलिया पर अज्ञात वाहन ने जबरजस्त टक्कर मारी जिससे सड़क पर ही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से नजदीकी सिराथू अस्पताल पहुंचाया जिन्हें डॉक्टर ने देखते ही मौत की पुष्टि कर दी मोटर साइकिल के नंबर से पहचान करते हुए मृतकों के घर सूचना दी गयी जिसपर घर मे मातम मच गया रोते बिलखते परिजन अस्पताल भागे ।पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
परिजनों और ग्रामीणों ने कोतवाली सैनी में हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि दुर्घटना करने वाले वाहन को छोड़ दिया गया ।