कौशाम्बी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में कोरोना संक्रमण जैसे महामारी से लड़ने के लिए पूरे भारत में लाॅक डाउन कर दिया है वहीं मुसलमान भाइयों ने जमकर समर्थन किया और जुमा की होने वाली पाॅच वक्त की नमाज़ को अपने अपने घर पर अदा करने की अपील की
बता दूँ कि पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव में जामा मस्जिद मे मौजूद मौलवी (पेसिमाम)इशरार अहमद साहब उर्फ मुन्ने जी और पश्चिम मस्जिद मे मौजूद कामरान साहब ने गांव में ऐलान किया कि सभी मुस्लिम लोगों से अपील है कि आज शुक्रवार को जुमा की पांच वक्त की होने वाली नमाज अपने अपने घर पर ही अदा करें
मस्जिद में सिर्फ तीन लोग ही जायेंगे नमाज अदा करने ताकि इस कोरोना जैसे महामारी से बचा जा सके और आदेशों का पालन भी हम करने के लिए तैयार हैं।