अझुवा कौशांबी। परदेस कमाने गए लोगों के रोजगार लॉक डाउन घोषित होने के बाद छिन गए हैं जिससे प्रदेश में पड़े हजारों लोग अपने अपने गांव लौट रहे है वाहनों की ब्यवस्था ना होने से गांव आने के लिए लोग पैदल यात्रा कर रहे हैं इस बीच प्रशासन ने बसे ट्रेनें भी बंद करा रखे हैं अझुवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सड़कों से निकल रहे इन मजदूरों को कनवार बॉर्डर पर सरकार द्वारा लगाए गए कैम्प में नाश्ते पानी भोजन की व्यवस्था कराई है सड़क से निकल रहे लोग कई कई दिन से भूखे प्यासे हैं व्यापार मण्डल अध्यक्ष रमेश अग्रहरि राकेश केसरवानी छोटू अग्रहरि रामकुमार ओमप्रकाश टंडन. शैलेन्द्र अग्रहरि और विक्की केसरवानी दीपक केशरवानी, पवन केसरवानी मुकेश अग्रहरि व्यापारियों का भोजन नाश्ता में विशेष योगदान रहा है
भोजन नाश्ते की व्यवस्था करा रहा है अझुवा व्यापार मंडल