आपात कालीन समय मे शाखा प्रबन्धक के इस कार्य की सराहना करते दिखे लोग।
भरवारी कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत यन डी कॉलोनी निवासी प्रीतम चंद्र श्रीवास्तव जो कि अपने घर पर थे अचानक उनकी तबियत खराब हो जाने के चलते वह घर मे ही गिर गए जिससे उनके सिर में चोट लग जाने कि वजह से उनको ब्रेन हेमरेज होने की शिकायत पर चिकित्सको ने घर वालो को बताया जहा पर उनको भर्ती कर उपचार किया जा रहा है
जिसकी वजह से उनकी पुत्री भरतीय स्टेट बैंक रुपये निकालने आयी चूकि खाता धारक स्वंम बीमार होने की वजह से रकम निकालने में दिक्कत हो रही थी जिसको शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक श्री एस पी सिंह ने मुश्किल को मुमकिन करते हुए मानवीय दृष्टि को ध्यान में रखते हुए तत्काल गोल्ड लोन देने का निर्णय लिया
पीड़ित खाता धारक की पुत्री को गोल्ड लोन स्वीकृति करते हुए उन्हें बैंक ने तत्काल रुपये दिया जिसको उक्त पुत्री ने इलाज हेतु पैसा जमाकर अपने बीमार पिता प्रीतम चंद्र श्रीवास्तव की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसकी वजह से शाखा प्रबंधक की लोगो ने भूरी भूरी प्रसंसा की है।