करारी चैराहा पर दिन रात मुस्तैद रहती है पुलिस

थाना अध्यक्ष केपी सिंह की अपील लोग घरों में रहे आवश्यक कार्य से ही बाहर निकले।


करारी, कौशाम्बी। करारी थाना अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने लोगों से एक और अपील की है उन्होंने कहा है कि कुछ लोग है जो कानून का उलंघन कर रहे है उन्होंने कहा कि मुझे धोखा नही दे रहे बल्की अपने आपको वह लोग धोखा दे रहे है  मैं आपकी भलाई के लिए दिन रात वर्दी में खड़ा रहता हूँ लोग मुझे देख घरों में घुस जाते है।और जाते ही निकल कर घूमने लगते है 


करारी थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने लोगो से अपील कर एक बार फिर से कहा कि ज़रूरत के समान खरीदते समय इस बात का खास ख्याल रखे कि 2 से 3 मीटर की दूरी बना कर खड़े रहे किसी से भी हाँथ मिलाने की कोई ज़रूरत नही है उन्होंने कहा कि अगर लफंगे हमारी बातों पर ध्यान नही देंगे तो उनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा लिखा जायगा।मगर करारी थाना क्षेत्र में आने वाले कुछ गांव है जो इस महामारी को मज़ाक बनाकर कानून का उलंघन कर रहे है 


कानून का उलंघन करने वालो में लहना महेंद्र पंवारा सलेपुर सय्यद अलीपुर है ग्रामीणों ने इस बीमारी को अफवाह बता कर चौराहा बाजी करते दिख रहे है शायद अलीपुर में कई झुंड तांस की गड्डीयों का सहारा लेकर पैसा कमाने में जुटा है लम्बी रकम से खेलते है जुआ इस पर प्रशासन को धोखे में डालने वाले अगर ये सोच रहे है कि हम सेफ है तो यह ग्रामीणों की भूल है पूरी दुनिया के सैकड़ो मुल्क इसकी भरपूर चपेट में है अगर लोग इसी तरहा इसे खेल समझते रहे तो आने वाले समय मे बहुत ही खतरनाक स्थिति से जूझना पड़ सकता है।