कौशाम्बी के लोग कमाने गए परदेस लॉक डाउन में फॅसे 

जनपद कौशाम्बी के कुछ मजदूर महाराष्ट्र के उल्लास नगर में लाक डाउन की वजह से फंसे है भूखे प्यासे।


उल्लास नगर में फंसे लोगो का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उन्हें  अपने राज्य बुला लेे।


कौशाम्बी। देश में कोरोना वायरस जैसे खतरनाक बीमारी  के  चलते देश भर में  जनता कर्फ्यू को लेकर सरकार ने लॉक डाउन की घोषणा कर दी । जिसके चलते कोई भी अपने घरों से बाहर निकल नहीं सकता है ।


हम आपको बताना चाहते है कि जनपद कौशाम्बी जिले के तमाम मजदूर अपनी रोजी रोटी के लिए  महाराष्ट्र राज्य के उल्लास नगर में  कमाने गए थे जो पूरे भारत देश में लाक डाउन होने की वजह से जो जहा था  वहीं पर रुक गया है 
ऐसा ही मामला कौशाम्बी के कुछ मजदूर महाराष्ट्र के उल्लास नगर में भूखे प्यासे फंसे है 


जनपद कौशाम्बी जिले के फंसे लोगो से जब फोन पर बात हुई तो उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार उनकी मदद करे  वह उन्हें अपने जिले में किसी भी तरह से करके बुला लेे परदेश में फंसे लोगों ने योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से निवेदन करते हुए कहा कि वह उन्हें किसी भी तरह से अपने प्रदेश में बुलवाने की ब्यवस्था करे।