कोरोना के चलते ACS गृह अवनीश अवस्थी ने किया बड़ा बयान

लखनऊ। ACS गृह अवनीश अवस्थी का बयान


प्रदेश में अबतक 42 केस मिले- अवस्थी 


11 लोग स्वस्थ होकर जा चुके हैं-अवस्थी 


8 लैब कोरोना जांच में काम कर रही-अवस्थी


18570 वैन राशन सप्लाई कर रही-अवस्थी 


डिलीवरी व्यवस्था मजबूत कर रहे-अवस्थी 


विधायक निधि अधिनियम में संशोधन किया


‘विधायक निधि की संस्तुति मान्य होगी’


विधायक बहुत सराहनीय काम कर रहे-अवस्थी


1 लाख फूड पैकेट आज तैयार किए-अवस्थी 


आगरा में 5200 पैकेट बनाए गए- अवस्थी 


गरीबों तक भोजन पहुंचाया जाएगा- अवस्थी 


सुरक्षा-सफाई में चूक बर्दाश्त नहीं- अवस्थी 


‘11 लाख दूध के पैकेट सप्लाई किए गए’


8 हजार गाड़ियों से दूध बांटा गया- अवस्थी 


15 लाख लीटर दूध बंटवा रहे – अवस्थी 


घर-घर दूध की सप्लाई हो रही- अवस्थी 


पैदल चलने वालों को भोजन मिलेगा-अवस्थी 


जनपद के बॉर्डर पर भोजन मिलेगा- अवस्थी 


पैदल चलने वालों के लिए भोजन की व्यवस्था 


धारा 188 में 2800 केस दर्ज – अवस्थी 


लॉकडाउन के उल्लंघन में केस दर्ज- अवस्थी 


8649 गाड़ियों के चालान हुए- अवस्थी 


‘लॉकडाउन में बहुत अधिक सफलता मिली’


लोगों का सहयोग सराहनीय है- अवस्थी 


कालाबाजारी पर रोक प्राथमिकता- अवस्थी 


मुनाफाखोरो पर कार्रवाई सुनिश्चित करें-अवस्थी


ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय की-अवस्थी 


बाहरी लोगों के आने की सूचना दें- अवस्थी


पुलिस, मीडिया, डॉक्टरों का आभार-अवस्थी 


डीएम-एसपी ज्वाइंट पेट्रोलिंग करें- अवस्थी 


सीमा पर लोगों का ध्यान दें- अवस्थी 


श्रमिक, मजूदरों के खाना पहुंचाएं- अवस्थी 


झुग्गी-झोपड़ी के लोगों को खाना दें-अवस्थी 


ओलावृष्टि से किसान परेशान न हो-अवस्थी 


‘ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को राहत देंगे’


पीड़ित किसानों का ध्यान है- अवनीश अवस्थी 


महामारी के बाद किसानों को राहत देंगे-अवस्थी