कोरोना के चलते यूपी के 17 जिलों में लॉक डाउन पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने की अपील

लखनऊ।  कोरोना के चलते यूपी के 17 जिलों में लॉक डाउन पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने की अपील, यूपी की जनता से मांगा सहयोग


आज एक बड़ी चुनौती हमारे सामने है : डीजीपी


यूपी पुलिस इस कठिन घड़ी में आपके लिये मुस्तैद है - डीजीपी


इस चुनौती से निपटने के लिए हमें आपके सहयोग की जरूरत - डीजीपी


बहुत जरूरत पर ही घर से बाहर निकले - डीजीपी


बाहर निकले तो मास्क पहनकर निकलें अनावश्यक वस्तुओं को घर में इकट्ठा ना करें- डीजीपी


कालाबाजारी मुनाफाखोरी करने वालों की पुलिस को सूचना दें - डीजीपी


आपके सहयोग से ही इस चुनौती से हम सब निपटेंगे - डीजीपी