कोरोना के कहर से कोई भी नही रहेगा भूखा - संजय गुप्ता

कौशाम्बी। आज विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता जी ने कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी के चलते 21 दिन के लॉक डाउन पर अपनी विधानसभा चायल क्षेत्र से होकर गुजरने वालो के लिए 12 हजार लंच पैकेट की व्यवस्था कर चार पहिया वाहन से अलग अलग जगहों में जाकर जरूरत मंदो को भोजन का पैकेट वितरित किया गया विधायक संजय गुप्ता को सूचना मिली कि कोखराज टोल प्लाजा पर बाहर से आने वाले यात्रि कई दिनों की लंबी यात्रा के बाद भूख से व्याकुल हैं विधायक श्री गुप्ता ने आनन फानन में 7 हजार लांच पैकेट के साथ अपने मीडिया प्रभारी सूरज यादव को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति मेरी विधानसभा से होकर भूखा ना जाने पाए।


तत्काल भोजन की व्यवस्था कराते हुए नगर पालिका परिषद अधिशाषी अधिकारी गिरीश चन्द्र व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज शुक्ला व लिपिक बबलू गौतम विवेक श्रीवास्तव के द्वारा सभी जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया। पुरामुफ्ती थाना पर उप जिलाधिकारी ज्योति मौर्या सहित क्षेत्राधिकारी चायल डॉ कृष्ण कुमार सिंह एडीएम कौशाम्बी थाना प्रभारी बलराम सिंह पिंटू कुशवाहा विधायक गनर आशीष उपाध्याय व राजन सहित और मनौरी में मनोज साहू व शंभूलाल केसरवानी के नेतृत्व में मनौरी में गरीब तबके के जो कबाड़ बीनने का काम करते थे ऐसे  जरूरतमंदों को विधायक चायल श्री गुप्ता द्वारा बनवाए गए लंच पैकेट को वितरित किया।


बिहार से आए हुए कौशाम्बी के मलाक भारत में बन रही सड़क में काम करने के लिए फंसे मजदूरों की सूचना नायब तहसीलदार चायल दीक्षा पांडे ने विधायक संजय कुमार गुप्ता को इसकी सूचना दिया कि कई दिनों से वह अपने परिवार संग 20 से 25 लोग रह रहे हैं जिन्हें भोजन इत्यादि की व्यवस्था नहीं हो पा रही है विधायक ने तत्काल भोजन की व्यवस्था कराई क्षेत्रीय लेखपाल अमर सिंह पाल व मंडल अध्यक्ष काजू राममिलन चौधरी द्वारा भोजन को बिहार के मजदूरों में वितरण किया गया। 


इसी तरह चकमाह पुर के ग्राम सभा में कुछ जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था किया गया और रोही बाइपास भरवारी पर कई दिनों से फंसे हुए ट्रक ड्राइवरों को भोजन का पैकेट बांटा गया और चौकी प्रभारी भरवारी व मूरतगंज के नेतृत्व में जरूरतमंदों को लंच का पैकेट वितरित किया गया और साथ ही सराय अकिल मंडल अध्यक्ष राम बहादुर जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी सराय अकिल के साथ मिलकर मलिन बस्तियों में और कटरा चौराहे पर बाहर से आ रहे राहगीरों को लंच पैकेट बांटा गया वही मंडल अध्यक्ष नेवादा विवेक शुक्ला के नेतृत्व में विधायक द्वारा बनवाए गए लंच पैकेट को सैकड़ों जरूरतमंदों को वितरित किया गया।


साथ ही विधायक श्री गुप्ता ने बताया कि मेरे रहते हुए मेरी विधानसभा से होकर गुजरने वाले किसी भी राहगीर को मैं बिना भोजन कराएं जाने नहीं दूंगा या मेरा संकल्प है इस समय हमारा पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से गुजर रहा है विधायक में अपील किया कि जो भी मानव करना चाह रहा हो इस समय आगे बढ़कर आगे आकर लोगो की मानव सेवा कर सकता है और कहा कि जिसे कहीं भी ऐसी सूचना मिले कि भूख से परेशान हैं तो वह तत्काल मुझे या जिलाधिकारी कौशांबी उप जिलाधिकारी कौशांबी या अन्य नजदीकी पुलिस थाना या चौकी में इसकी सूचना दे सकते है जिससे हम भोजन की व्यवस्था करा सके।