कौशाम्बी। कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के कारण लॉक डाउन घोषित किये जाने के कारण परदेश कमाने गए लोगों के रोजगार छिन गए जिससे दूसरे प्रदेशों दिल्ली गाजियाबाद आदि शहरों से हजारों लोग अपने गांव लौट रहे हैं। वाहनों की व्यवस्था न होने पर कुछ लोग गांव की पैदल ही यात्रा कर रहे हैं। प्रशासन ने ट्रेन सहित हवाई यतायात बन्द कर दिया है। पिछले दिन से सरकार ने परदेशियों को उनके घर पहुंचा रही है। जन सहयोग की मदद से शहजादपुर पुलिस चौकी टेंढीमोड़ चौराहे nh2 पर राजीव नारायण सिंह के नेतृत्व में जन सहयोग के द्वारा वाहनों को रोक रोक कर
तीन दिन से लगातार निकल रहे श्रमिको मजदूरों को कोखराज थाना क्षेत्र के चौकी शहजादपुर प्रभारी व जन सहयोग द्वारा लगभग हजारों लोगों को लंच पैकेट और साफ पानी की व्यवस्था कराई गई सड़क से निकल रहे लोग कई दिनों से भूखे प्यासे हैं जन सहयोगी गंण लवकुश सोनकर ,गुड्डू, नितिन केसरवानी, सचिन केसरवानी, दिनेश केसरवानी, ओंमकारनाथ जयसवाल, केदार पटेल, ब्रह्मचारी, पप्पू हलवाई,पप्पू गुप्ता, आदि लोग भोजन नास्ता पानी मे विशेष योगदान रहा।
लौट रहे परदेशियों को बांटे गये जन सहयोग द्वारा लंच पैकेट