कौशाम्बी। पैदल जा रहे राहगीरों को थाना कोखराज चौकी शहजादपुर राजीव नारायण सिंह प्रभारी व समाजसेवी पूर्व प्रधान नरेश सोनकर ने लगभग चल रहे पैदल सौ राहगीरों को रोककर कराया भोजन राष्ट्रीय राजमार्ग से पैदल जा रहे। राहगीर अपने-अपने वतन के लिए टेढीमोड़ चौराहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकी शहजादपुर प्रभारी राजीव नारायण सिंह व पूर्व प्रधान नरेश सोनकर समाज सेविक ने रोककर उनको भरपेट भोजन कराया उसके बाद लांच पैकेट भी दिया राहगीरों ने चौकी प्रभारी व समाजसेवी को बड़ी सराहनीय और प्रशंसा कहते हुए राष्ट्रीय राज मार्ग से पैदल अपने अपने वतन के लिए रवाना हुये ।