मनौरी बाजार में जिलाधिकारी के आदेशों का नहीं दिखा व्यापक असर

कौशाम्बी। एक तरफ जहां सम्पूर्ण विश्व में नोवल कोरोना वायरस बहुत ही तेजी के साथ पैर पसारे जा रहा और इस वायरस से संक्रमित लोगों की जनसंख्या में दिनों दिन वृद्धि होती ही जा रही है जिसकी रोक थाम के लिए सूबे के मुखिया सभी जिलाधिकारियों को आदेशित करते हुए जनता कर्फ्यू के साथ धारा 144 लागू करने का आदेश दिए तथा कुछ विशेष चीजों की दुकानें खुली रहे अन्यथा समस्त दुकानें बंद होनी चाहिए जिससे लोगों का आवागमन बिलकुल बंद हो जाए लेकिन जिलाधिकारी कौशाम्बी के आदेशों के बावजूद मनौरी वासियों में नहीं दिखा जनता कर्फ्यू एवं धारा 144 का व्यापक असर और प्रतिदिन की तरह लोग अपनी दुकानें खोलकर बैठे रहें जिससे लोगों का आवागमन बराबर होता रहा।