मंझनपुर क्षेत्र अधिकारी एस एन पाठक ने आज ग़रीबों का जाना हालचाल

कौशाम्बी ,मंझनपुर। क्षेत्रअधिकारी एसएन पाठक ने इस मुसीबत की घड़ी में बहुत ही सरहानीय कार्य किया असहाय लोगों को खाने का पैकेट देकर उनके दुख दर्द को समझा।  कई देशों में ये महामारी ने तूफान मचा दिया भारत मे इसका असर देख तत्तकाल प्रधानमंत्री जी ने 21 दिनों के लिए लाकडाउन कर लोगो को घरों में रहने के लिए किया था अपील प्रधानमंत्री जी की इस बातो का पालन जनता पूर्ण रुप से कर रही है इस बंदी से जो भी गरीब असहाय  खाने के लिए बेबस थे उनको आज मंझनपुर क्षेत्र अधिकारी ने खाने का पैकेट बाट गरीबों की दुआ ली मंझनपुर क्षेत्र अधिकारी एसएन पाठक  के इस सरहानीय कार्य की जगहे- जगहे चर्चा हो रही ही।