मस्जिद में नही पढ़ी जाएगी जुमा की नमाज

इमाम -उस्मान हसन ने किया ऐलान


अझुवा, कौशाम्बी। सरकार के दिशा निर्देशों का अनुसरण करते हुए नगर पंचायत अझुवा में स्थित मस्जिद के इमाम उस्मान हसन ने सभी नमाजियों से जुमा  न पढ़ाने की बात कही  जब तक लॉक डाउन है तब तक के लिए नमाज़े जुमा नही पढ़ाएंगे मस्जिद में सिर्फ तीन लोग जुमा की नमाज अता करेंगे !इमाम और उनके पीछे दो नमाजी और सभी नमाजियों से अपने अपने घरों में नमाज पढ़ने की अपील की ।


सिद्दीक हसन उर्फ अम्बर भाई ने अझुवा क्षेत्र के सभी नमाजियों से गुजारिश करते हुए कहा कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान हमारी उत्तर प्रदेश सरकार हम सब की भलाई और वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लॉक डाउन करने के लिए आदेशित कर रखा जिससे इस घातक बीमारी से बंचा जा सके एवम कुछ उपाय जैसे मास्क पहनना घर से बाहर न निकलना सेनेटाइजर का प्रयोग करना भीड़ भाड़ एरिया में न जाना न भीड़ लगाना हम सब नमाजी भी सरकार के साथ है और सुझाये गए दिशा निर्देशों का बखूबी पालन कर रहे हैं आगे भी करते रहेंगे सोसल डिस्टेंस ,बिना जरूरत घर से बाहर न निकलना कहीं भी भीड़ न लगाना इस मुसीबत की घड़ी में हम सब सरकार के साथ हैं हमारी पुलिस फोर्स ,मेडिकल टीमें निष्ठा एवं समर्पण के साथ देश सेवा में लगी हैं सभी को सहयोग करना चाहिए ये हमारा दायित्व बनता है।