मोदी नगर पुलिस को मिली सफलता

तीन अवैध शराब की बिक्री करने वाले तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद।


मोदी नगर,गाजियाबाद। स्थानीय पुलिस को उस समय सफलता मिली जब अवैध शराब की बिक्री अभियान के तहत अवैध शराब तस्करी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में मय मिश्रित अवैध शराब व यूरिया खाद बरामद किया है । यह जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुण्डीर ने दी ।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रातः सुबह लगभग दस बजे अवैध शराब की बिक्री अभियान के तहत तीन शातिर अभियुक्तों को मय मिश्रित अवैध शराब के गिरफ्तार कर लिया । 
अभियुक्तों ने पुलिस पूछ ताछ में अपना नाम परम जीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुरक्षा सिंह निवासी कताई मिल परतापुर मेरठ बताया हाल निवासी चूना भट्टी भूपेन्द्र पुरी मोदी नगर बताया दूसरे ने अपना नाम कपिल जाटव पुत्र ब्रजपाल व तीसरे ने अपना नाम कपिल पुत्र स्व0 अनिल कुमार निवासी बेगमा बाद थाना मोदी नगर गाजियाबाद बताया ।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ने इनके कब्जे से 11 प्लास्टिक के कट्टो में आठ सौ चौसठ पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का, दो केन अप मिश्रित शराब से भरी, एक कीप प्लास्टिक के कट्टे में दस किलो यूरिया खाद, तधा जामा तलाशी में 1340/ =रूपये बरामद किये हैं ।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुण्डीर द्वारा अवैध शराब की बिक्री अभियान के दौरान शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जोगेन्द्र मलिक, राम वीर सिंह व गौरव कुमार का0 इरफान, आकाश, सर्वेश कुमार, यामीन व अमजीत सिंह शामिल थे, जिन्हें अवैध शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।