म्योहर ग्राम सभा के कुछ युवा साथियों ने गरीबों को दिया खाने पीने की सामग्री

सभी युवा साथियों ने कहा है कि जब तक लाक डाउन नहीं ख़तम होता वह तब तक किसी भी गरीब को  भूंखा नहीं सोने देंगे उनकी यही कोशिश रहेगी।


 म्योहर, कौशाम्बी। कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी के चलते भारत देश प्रधानमंत्री जी ने   इस गम्भीर महामारी से बचने के लिए लाक डाउन किया था जिससे अपने भारत देश को इस वीमारी से बचाया जा सके
इस लाक डाउन के चलते म्योहर ग्राम सभा के कुछ युवा  साथियों ने एक योजना बनाई इस योजना में सभी साथियों ने लोक डाउन के चलते तमाम गांवों का भ्रमण किया और उन्होंने सभी गांवों में उन गरीबों को खोजा जिनके पास खाने को कुछ भी नहीं एक एक गरीब को उनकी जरूरत के हिसाब से सभी को आटा डाल चावल तमाम खाने कि सामग्री बांटी गई आज इन सभी साथियों ने लक्षमनपुर में गरीबों को खाने पीने की सामग्री वितरण की 
जिसमे म्योहर ग्राम सभा के कुछ सहयोगी साथी शिवेंद्र प्रताप, आनंद सिंह, पवन दुबे   सिंटू सिंह,  पुष्पराज सिंह  गुड्डू चौधरी सभी साथियों के सहयोग और मेहनत से रोज काम करके खाने वाले  परिवार भूखें न सोये इसलिये पूरे लाक डाउन के चलते उन्हें समय समय पर राशन देने की जिम्मेदारी लेते हुए पहली कड़ी में राशन वितरित किया।
और सभी युवा साथियों ने कहा कि जब तक लाक डाउन नहीं ख़तम होगा हम लोग किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने देंगे।