न्याय की आस लेकर चायल बिधायक के दरबार पहुँचे सैकड़ों फरियादी

कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने रविवार को अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया। जनसुनवाई में जमीन के विवाद हैंड पंप और प्रधानमंत्री आवास जैसे लगभग 380 शिकायतें विधायक चायल के पास पहुँची बिधायक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एक-एक कर के सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना


बिधायक के पास पहुँची शिकायतों में मुख्य रूप से अरई सुमेरपुर से प्रीति दिवाकर ने मोहल्ले में पीने के पानी की किल्लत से नया हैंडपंप लगाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया,


अझुवा से सीमा देवी ने विधायक श्री गुप्ता को पत्र के माध्यम से बताया कि मेरी बेटी की शादी में आर्थिक दिक्कतें है और उसने बिधायक से सहयोग के लिए कहा विधायक ने महिला की बेटी की शादी में उपहार स्वरूप अलमारी भेंट में दिया, नीरज श्रीवास्तव काशिया पूर्व से जमीन के विवाद को बताया, परियावा कुंडा से श्री राम पुत्र बद्री प्रसाद ने गंभीर बीमारी के इलाज के लिए विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता को प्रार्थना पत्र दिया विधायक चायल ने तत्काल इलाज की व्यवस्था करते हुए शासन को राहत कोष के लिए पत्र लिखा, 


दरवेशपुर से भैयालाल ने शादी विवाह अनुदान के लिए  शिकायती पत्र दिया, असवा गांव से विमला देवी व मकदूमपुर काजी से सोने लाल ने प्रधानमंत्री आवास के लिए पत्र दिया, दरियापुर से शंभूलाल ने इंटरलॉकिंग के लिए पत्र दिया , मोहिद्दीन पुर चायल से सुभाष चंद मौर्य  ने जमीनी विवाद बताया सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को विधायक चायल ने पत्र के माध्यम से भेज कर तत्काल निस्तारण के लिए निर्देशित किया कि सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निस्तारण कराया जाए