परदेस से आए लोग नहीं कराना चाहते जांच

कौशाम्बी। कोरोनावायरस के संभावित प्रकोप के बाद पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किए जाने के बाद गैर प्रांतों में पड़े मजदूरों ने अपने क्षेत्र में आना शुरू किया कुछ मजदूर ट्रकों में बैठकर गांव पहुंच रहे हैं तो कुछ मजदूर साइकिल और पैदल ही यात्रा कर अपने गांव घर पहुंचना चाहते हैं प्रतिदिन जिले के विभिन्न गांव में मजदूर वापस परदेश से लौट रहे हैं।


 जितनी जानकारी प्रशासन तक हो पाती है उन लोगों को प्रशासन स्वास्थ्य की जांच करने के बाद ही उन्हें घर जाने देते हैं लेकिन तमाम ऐसे मजदूर दूसरे परदेश से कौशाम्बी जिले में आ चुके हैं जिन्होंने प्रशासन को नजरअंदाज कर बिना स्वास्थ्य की जांच कराए अपने घर पहुंच गए हैं ऐसे ही तमाम लोगों में मंगरौनी अंबावा पश्चिम सहित तमाम गांव में आए मजदूर घर में रह गए हैं जिनकी जांच कराया जाना आवश्यक है।