अझुवा, कौशांबी। रोजगार के चक्कर में गैर प्रदेशों में पड़े लोग लॉक डाउन के बाद रोजगार विहीन हो गए हैं जिससे मजदूर घर को लौट रहे हैं ट्रेनें बंद हो जाने से इन्हें पैदल यात्रा करना पड़ रहा है जिस पर कौशांबी बॉर्डर पर कौशांबी प्रशासन ने पैदल जा रहे परदेसियों को बसे उपलब्ध कराई है और उनके स्थान तक उन्हें छोड़ा है इस बीच प्रशासन ने उनकी जांच भी कराई है और उन्हें भोजन भी कराया है ।
परदेसियों को प्रशासन ने उपलब्ध कराई बसें