पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी डॉ नृपेन्द्र वर्मा ने क्षेत्र की कई ग्राम सभाओं में कराया सैनिटाइजर व एंटी लारवा छिड़काव

बालामऊ, हरदोई। ब्लाक कछौना की कई ग्राम सभाओं मे पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी डॉ नृपेंद्र वर्मा ने क्षेत्र की कई ग्राम सभाओं में सैनिटाइजर व एंटी लारवा छिड़काव कराया ।


 आपको बताते चलें कि संपूर्ण विश्व में कोरोना वायरस के चलते हाहाकार मचा हुआ है। जिसको देखते हुए ज्योति हॉस्पिटल कछौना के संचालक डॉ नृपेंद्र वर्मा वर्मा ने सैनिटाइजर और एंटी लारवा छिड़काव कराते हुए क्षेत्रीय जनता को जागरूक भी किया,डॉ नृपेंद्र वर्मा ने बताया कि यह कार्य निरंतर 5 दिनों से चल रहा है, जिसमे गढ़ीकमालपुर, कलौली देवगनपुर ,तेरवा ,दनाई गौसगंज, बघौडा ,मड़िया हरचंदापुर आदि ग्राम सभा में छिड़काव किया गया, इस कार्य में डॉक्टर साहब की समस्त टीम भी शामिल रही । डॉ नृपेन्द्र वर्मा ने कहा कि मैं इस दुख की घड़ी में कोरोना वाइरस के चलते यह सारे कार्य आपने निजी पैसो से कर रहा हूं, और क्षेत्र की सम्पूर्ण जनता के लिए तत्पर हूँ,और हमेशा जनता की सेवा करता रहूंगा ।