रहस्यमय तरीके से हो रही है बंदरों की मौत

कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के मलाक पीजरी गांव से सटे चकिया गांव और उसके आसपास बीते कई दिनों से बंदरों की अचानक मौत हो रही है अब तक तमाम बंदरो की मौत हो चुकी है जो ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है


कोरोनावायरस की संभावित महामारी को लेकर पूरा विश्व परेशान है और अचानक चकिया गांव और उसके आसपास के बंदरों की रहस्यमय तरीके से मौत होने लगी बंदरो की क्यों मौत हो रही है इसे लेकर ग्रामीण चिंतित भी हैं


 इन बंदरों की रहस्यमय तरीके से आकस्मिक मौत ने अपने पीछे कई अनसुलझे सवाल छोड़ दिए हैं जो बड़ी जांच का विषय है।