युवक ने फांसी लगाकर दी जान

कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के गौसपुर कटहुला गांव में गुरुवार की दोपहर एक युवक का शव उसके चाचा के निर्माणाधीन मकान में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्रयागराज जनपद के लालापुर थाना क्षेत्र के बेला मुंडी का पुरवा निवासी अमित कुमार सिंह गौसपुर कटहुला गांव के फुलवारी बगिया में घर बनाकर रहते हैं। इन  दिनों अमित का मकान निर्माणाधीन है। इस कारण काम मे हाँथ बंटाने के लिए उनका भतीजा धीरेंद्र सिंह(28) पुत्र मगन सिंह भी यहीं रहता था। गुरुवार की दोपहर घर मे सूनसान था। इसी समय धीरेंद्र ने घर के अंदर आंगन में रखे जनरेटर के सहारे नायनल की रस्सी से छत के चुल्ले से फांसी लगा लिया। काफी देर बाद जब अमित सिंह अंदर गए तो भतीजे को फांसी पर झूलता हुआ देखकर अवाक रह गए। सूचना पाकर पहुंची पिपरी की रहीमाबाद चौकी पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।