आमजनमानस की सुविधा हेतु गठित टीम-11 के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक


जिलाधिकारी ने तहसील सदर में बने कन्ट्रोल रूम, कम्युनिटी किचेन एवं होटल शशांक का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं आमजनमानस की सभी सुविधायें सुनिश्चित करने हेतु गठित टीम-11 के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि कोटा से आये हुये प्रत्येक विद्यार्थी के मोबाइल नम्बर से स्वास्थ्य विभाग टीम बनाकर उनके स्वास्थ्य की नियमित जानकारी लेते रहे तथा यह भी सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा होम क्वारंटाइन का पालन किया जा रहा है कि नही, इस कार्य हेतु आशा, ए0एन0एम0 तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर का दायित्व निर्धारित किया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अब तक 383 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये है जिनमें से 363 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है तथा तथा 20 की रिपोर्ट अभी अप्राप्त है। हाट-स्पाट एरिया में सर्विलान्स एवं सेनेटाइजेशन के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि हाटस्पाट एरिया में सर्विलान्स एवं सेनेटाइजेशन का तीसरा चरण शुरू किया गया है जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा। बैठक में प्रतिबन्धित दुकाने खोले जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि लॉकडाउन के दौरान प्रतिबन्धित दुकाने यदि खोली जाती है तो दुकानदारों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाये। इसके अलावा बैठक में जिलाधिकारी ने राशन वितरण, कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, कृषि, गोशालाओं की व्यवस्था के सम्बन्ध में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन तथा मनरेगा कार्यो के सम्बन्ध में भी समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने तहसील सदर में बने कन्ट्रोल रूम एवं कम्युनिटी किचेन का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कन्ट्रोल रूम में या जिस भी माध्यम से भूखे एवं निराश्रित व्यक्तियों की शिकायत प्राप्त होती है उसे गम्भीरता से लिया जाये और समय से भोजन पहुॅचाया जाये। उन्होने कम्युनिटी किचेन में बन रहे भोजन का निरीक्षण किया और रसोइये को निर्देशित किया गया कि भोजन साफ-सुथरा बनाया जाये तथा भोजन बनाते समय हाथ में दस्ताने एवं सिर पर टोपी का प्रयोग किया जाये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि समय-समय पर भोजन की गुणवत्ता को देखते रहे। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। इसी के साथ जिलाधिकारी ने एक्टिव क्वारंटाइन चिकित्सक एवं पैरामेडिकल हेतु चिन्हित होटल शशांक का निरीक्षण किया और निर्देशित किया कि होटल को साफ-सुथरा रखा जाये एवं सेनेटाइजेशन भी कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।