मुजफ्फरनगर । लॉकडाउन का उल्लंघन कर गली-मोहल्लों में अकारण घूमने वाले व पुलिस को देखकर छिप जाने वालों के विरुद्ध नए तरीके से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सादी वर्दी में पहुंचकर ऐसे लोगों की वीडियो बना लेगी। वीडियो में पहचान कर एफआइआर की होम डिलीवरी कराएगी। मुकदमा दर्ज कर उसकी जानकारी आरोपित के मकान के बाहर चस्पा कर दी जाएगी।
लॉक डाउन के बावजूद गली-मोहल्लों में युवा टोलियां बनाकर खड़े रहते हैं, जबकि कुछ स्थानों पर क्रिकेट और दूसरे खेल भी खेले जा रहे हैं। इनकी गैरजिम्मेदाराना हरकतों से संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि अब पुलिस सादी वर्दी में गली-मोहल्लों में जाएगी तथा वहां टोलियां लगाए खड़े और खेल रहे लोगों का वीडियो बना लेगी। इसके बाद वीडियो से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एफआइआर की जाएगी, जिसकी आरोपित के घर होम डिलीवरी कर दी जाएगी। एसएसपी ने बताया कि जिस व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर होगी, उसकी सूचना उसके घर के बाहर चस्पा कर दी जाएगी। यदि इस सूचना को नष्ट करने की कोशिश की जाएगी तो आरोपित पर कड़ी कार्रवाई होगी।
अब एफआइआर की होगी होम डिलीवरी