कौशांबी। पिपरी थाना क्षेत्र के यमुना नदी के बालू घाट औधन से आपातकालीन स्थिति में भी बालू का खनन नहीं बंद हो सका है और औधन बालू घाट से लॉक डाउन में बंदी की घोषणा के बाद भी लगभग 30 ट्रैक्टर बालू निकालकर एक प्रधान के घर में डंप कर दिया गया है
जबकि प्रशासन द्वारा बार-बार निर्देश दिया जाता है कि इन दिनों लोग एक दूसरे से दूरी बना कर रहे और अपने घरों में बाहर न जाएं लेकिन लॉक डाउन में बालू की निकासी में लाख डाउन के समय बनाए गए कानून नियम का पालन होता नहीं दिख रहा है वहीं सूत्रों की मानें तो औधन घाट से जो बालू निकासी हुई है वह बालू नियमों के विरुद्ध निकासी की गई है और बालू घाट से खनन का रवन्ना का प्रयोग नही हुआ और निर्धारित बालू पट्टा स्थान से खनन नही हुआ है जो जांच का विषय है और जांच हुई तो एक बार फिर अवैध खनन का कारनामा खुल सकता है।