औद्योगिक इकाइयों में शुरू हुआ उत्पादन, नहीं होगी जरूरी सामान की कमी

गोरखपुर। लॉकडाउन में गोरखपुर एवं आसपास के जिलों में जरूरी सामान की कमी नहीं होगी। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) एवं गोरखनाथ स्थित इंडस्ट्रियल इस्टेट में करीब 42 इकाइयों का संचालन शुरू हो गया है। यहां आटा, मैदा, ब्रेड, बिस्किट एवं बेकरी के अन्य सामान का उत्पादन हो रहा है।



Coronavirus Lockdown Day 14 : दवा व भोजन की जरूरत है ? यहां करें फोन, घर तक पहुंचेगा सामान


गोरखपुर। लॉकडाउन की वजह से हर कोई घर में रहने को मजबूर है। कई लोग दवा और भोजन की कमी से परेशान हैं। ऐसे में उनकी मदद के लिए जीआरपी ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है।  फोन करते ही जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के जवान जरूरतमंद के पास मदद के लिए पहुंचेंगे और निश्शुल्क दवा व खाना उपलब्ध कराएंगे।


Coronavirus : विदेश से गोरखपुर लौटे 457 लोग फिर जांच की जद में, पुलिस जुटा रही जानकारी


गोरखपुर। दो माह के भीतर विदेश से लौटे 457 लोग एक बार फिर जांच की जद में हैं। सूची मिलने के बाद पुलिस की कोविड-19 टीम इनकी निगरानी कर रही है। थानेदारों को भी सूची भेजकर पूछा गया है कि विदेश से आए लोग क्वारंटाइन हैं या नहीं।


रेलवे स्टेशनों पर भी बनेंगे आइसोलेशन वार्ड, रेलवे के रक्षक तैयार


गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन भी कोरोना वायरस से इस जंग के गवाह बनेंगे। गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बढऩी, देवरिया, छपरा, मऊ और वाराणसी आदि प्रमुख स्टेशनों पर तैनात होने के लिए रेलवे के 64 रक्षक कोच आइसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार हो गए हैं। शेष 152 का निर्माण भी इसी सप्ताह पूरा हो जाएगा।