कौशाम्बी, भरवारी। कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए भरवारी दरगाह हज़रत सातों मज़ार बाबा की कबरों पर होने वाले वार्षिक उर्स को नही मनाया जयेगा लाक डाउन होने की वजह से शबे बारात 9-04-2020 दिन बृहस्पतिवार को होने वाला उर्स नहीं मनाया जाएगा सभी जनता से अपील कर फ़ैज़ अब्बास ने कहा है कि उर्स नही मनाया जएगा सभी लोग शबे बरात के इस त्यौहार पर अपने अपने घरों में इबादत करें घरों से कतई न निकले
प्रशासन का सहयोग करें खादिम दरगाह हजरत सातों मज़ार बाबा रहमतुल्लाह अलैह में नही मनाया जएगा उर्स इस बात की जानकारी फ़ैज़ अब्बास ने दी।
भरवारी में दरगाह हज़रत सातों बाबा की मज़ार पर नही होगा वार्षिक उर्स