कौशांबी। कोरोनावायरस की महामारी से पूरा विश्व परेशान है और कोरोनावायरस से निजात के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 3 सप्ताह का लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है इससे गरीब परिवारों के सामने रोटी का संकट आ गया है इसी तरह का एक मामला नेवादा विकासखंड के बसुहार गांव का सामने आया है जहां 72 वर्ष की बूढ़ी विधवा महिला के घर राशन सामग्री की कमी के चलते दिक्कतें आ रही थी मुसीबत के समय में लोगों की मददगार बनने वाले चायल विधायक संजय गुप्ता तक विधवा की पीड़ा पहुंचाई गई
बसुहार गांव के गया प्रसाद की विधवा सुशीला देवी अपनी नातिन के साथ घर पर रहती है लेकिन उनके सामने रोटी का संकट दिखने लगा जब यह मामला चायल विधायक संजय गुप्ता के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल अपने प्रतिनिधियों को लगाकर विधवा महिला सुशीला देवी के घर राशन सामग्री भिजवाई है बिधायक प्रतिनिधि से राशन सामग्री मिलने के बाद विधवा ने राहत की सास ली है।