चायल बिधायक की दरियादिली लोगो के बीच हो रही है प्रशंसनीय

कौशाम्बी। मसीहा बन कर उभर आए है बिधायक इस मुसीबत के दिनों में पूरे चायल विधानसभा की जनता की जरूरत का ख्याल रख कर गरीबो की रोटी भोजन का लगातार कर रहे है प्रबन्ध


कौशाम्बी कोरोना वायरस की इस महामारी के बाद पूरे देश मे लॉक डाउन घोषित कर दिए जाने के बाद उपजे भीषण संकट के बीच चायल बिधायक संजय गुप्ता गरीबो के मसीहा बन कर उभर आए है और इस मुसीबत के दिनों में पूरे चायल विधानसभा की जनता की जरूरत का ख्याल रख कर गरीबो की रोटी भोजन का प्रबन्ध लगातार प्रतिदिन कर रहे है चायल बिधायक की यह दरियादिली दिन प्रतिदिन लोगो के बीच प्रशंसनीय हो रही है


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार लगातार प्रतिदिन विधानसभा चायल में विधायक संजय कुमार गुप्ता द्वारा जरूरतमंद जनता को राशन का पैकेट भोजन वितरण किया जा रहा है यही नहीं जिन गरीबो के पास इस संकट की घड़ी में खाने पीने के सामानों की दिक्कत हो रही है उनके द्वारा विधायक के नंबरों पर लगातार राशन की समस्या फोन पर बताया जाता है जिसकी सूचना मिलते ही विधायक श्री गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जरूरतमंद तक प्रतिदिन लगातार राशन पहुंचाने का काम करते है 


आज रविवार को मूरतगंज से राजू सोनी ने फोन कर बिधायक को बताया कि हमारी माली हालत बहुत ही खराब है और राशन कार्ड भी अभी तक नहीं बना है कामकाज बंद होने की वजह से एक भी समय का राशन हमारे घर पर नहीं है गरीब की सूचना विधायक को सूचना मिलते ही तत्काल अपने मीडिया प्रभारी सूरज यादव के माध्यम से राजू सोनी के घर तक संपूर्ण राशन सामग्री लाभार्थी तक पहुंचाया ।


राशन वितरण के क्रम में आज रविवार को कई गांव में कटैनी, कटरा, बुआ राम का पूरा, बेनीराम कटरा, पूरे बुआ राम, सहित कई जगहों पर माया देवी, विपिन कुमार, नरेंद्र साहू, मंजू देवी, दुर्गा देवी, सूरज कली, नीता, चंदा देवी, कैलाश मौर्य, दिनेश कुमार, शिवप्रसाद, श्रीमती, यशोदा देवी आदि को दर्जनों की संख्या में जरूरतमंदों को विधायक श्री गुप्ता द्वारा बनवाये गए  राशन का पैकेट वितरित किया गया


 साथ ही भरवारी नगर पालिका के खल्लाबाद में दिव्यांग सुरेश विश्वकर्मा, आशिया बेगम, कलावती, रीता देवी, विनोद कुमार दिव्यांग व भरवारी नगर में स्थिति सभी मंदिर के पुजारियों को राशन वितरित किया गया। राशन वितरण में भरवारी से शंकर लाल केशरवानी अशोक केसरवानी सुधीर केसरवानी राजन और सरायअकील कटरा में  दुर्गेश नंदन मिश्रा मंडल महामंत्री  सौरभ गुप्ता गोलू मंडल संयोजक आईटी सेल, मुकेश सिंह युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ,सोनू सिंह बूथ अध्यक्ष कटैनी फुत्ती लाल के द्वारा राशन पाकर गरीबों ने विधायक चायल संजय गुप्ता को गरीबों का मसीहा कहा और खुले मन से उनकी प्रशंसा की।