डी यम मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि अगर किसी कोटेदार की घटतौली कि शिकायत मिली तो उस पर होगी कठोर कार्यवाही।
करारी कौशाम्बी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस कोरोना जैसी भयानक बीमारी के चलते और पूरे भारत देश में 21दिन का लाक डाउन किया गया है जिससे इस भयानक महामारी से बचा जा सके ।
इस लाक डाउन के चलते सभी गरीबों को राशन निशुल्क वितरण करने को कहा गया है जो गरीबी रेखा में आते और जिन लोगो के पास जॉबकार्ड है
जिससे उन गरीब घरों के लोग भूखे ना सोए और इस लाक डाउन में अपने अपने घरों में आराम से खाना खा कर सोए कोई भी भूंखा न सोएं ।
ऐसी परिस्थितियों में सभी कोटेदारो को अर्का महावीर पुर चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार राय ने अपने क्षेत्र इब्राहिमपुर पवारा बरई बंधवा,मालीपुर महराजगंज,पवैया, ऑर्का महावीरपुर में लाक डाउन का पालन करते हुए राशन वितरण करने को सभी कोटेदारों को कहा
उन्होंने कहा कि आप लोग लाक डाउन का पालन करते हुए लोगों को सावधानी पूर्वक एक मीटर की दूरी बनाकर सभी लोगो को बारी बारी से राशन वितरण करे
चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार राय ने यह भी कहा सभी कोटेदारों से कि अगर कोई व्यक्ति नियम के विपरीत जाता है या फिर धारा 144 का उलंघन करता है तो तुरन्त हमें सूचना दे हम उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करेंगे।
चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार राय ने सभी ग्रामीण से यह भी कहा कि अगर कोई भी कोटेदार राशन वितरण के समय अगर राशन कम तौलता है तो उसकी सूचना तुरंत हमें दे।
उनका कहना है कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्देश दिया है कि अगर कोई भी कोटेदार अगर राशन वितरण के समय राशन कम तौलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही कि जाएगी और साथ ही उसका कोटे का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा।