दबंग भूमाफिया धार्मिक स्थल पर कर रहा है अवैध निर्माण ग्रामीणों में आक्रोश

कौशाम्बी। सिराथू तहसील के करनपुर गांव में दबंग भूमाफिया गांव के ही सुरक्षित भूमि जो कि एक धार्मिक स्थल के लिए है। उस पर कब्जा कर लिया है कुछ निर्माण कर लिया और फिर से निर्माण कर आगे बढ़ कर कर रहा है तहसील सिराथू के सैनी थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर में इमामबाड़े के लिए चकबंदी में आराजी संख्या 97/0.0003 हेक्टेयर भूमि सुरक्षित की गई थी जिस पर गांव के ही हयात उल्ला पुत्र अजमतउल्ला ने जबरन भवन निर्माण कर लिया इस बात की शिकायत उप जिलाधिकारी सिराथू से की गई जिस पर उप जिलाधिकारी ने जांच करवाने के बाद 28 फरवरी 2019 को भवन हटाने तथा क्षतिपूर्ति ₹4000 व ₹1000 निष्पादन में आरोपित किया लेकिन उस पर भी अमल नहीं हुआ दिनांक 4 अप्रैल 2020 को  आरोपी ने फिर आगे बढ़ कर निर्माण कार्य शुरु कर दिया गांव वालों ने मना किया तो लड़ाई झगड़ा करने व अभद्रता पर आमादा हो गया ऐसे में प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता तो कोई भी अप्रिय घटना किसी भी समय हो सकती है।