दबंग कोटेदार सरकार के आदेशो को ताख पर रख, कर रहे राशन वितरण

बस्ती। लगातार सरकार जहा गरीबो को राशन मुवैया करने के सम्बधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रही है वही अधिकारी सरकार के आदेशो की धज्जियां उड़ाने से बाज नही आ रहे है बात है तहसील-भानपुर, ब्लॉक्-सलटॉआ, ग्रामपंचायत-नेवादा, जनपद बस्ती के कोटेदार जय प्रकाश शुक्ल (उर्फ) झाबर जो की सरकार के आदेशों को ताख पर रख कर गरीबों को प्रति राशन कार्ड पर एक यूनिट काट के देता है राशन गरीबो की इस संकट भरे समय में मदद की जगह लगातार उनके पेट काटने में लगा हुआ है।


बात अभी मात्र चंद दिन पहले दो एवं तीन अप्रैल की है जहा अंत्योदय खाताधारकों को 35 की जगह 30 किलो एवं सामान्य कार्ड वालों में एक यूनिट काट के दिया गया राशन एवं गरीब जनता में जो पत्र सूची में आते है उनका नया राशनकार्ड भी नही बनाया जा रहा है।


इसकी सूचना समाज सेवक आलोक पांडेय को मिली जिस पर वह इसकी जानकारी सम्बधित एसडीएम को देने के लिए तहसील पहुचे लेकिन वहा एसडीएम साहब भी नही मिले।


यहा तक आपको बता दे कि आलोक पांडेय ने खुद अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए कई बार सम्बधित अधिकारियों को लिखित में सूचना दे चुके है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई आप सभी जागरूक लोगों से निवेदन है इन गरीबो को उनके हक का राशन दिलाने में मदद करें। एवं कोटेदार की जांच कर गरीब परिवार को रासन मिल सके। 


Popular posts
अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा द्वारा दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्रीपाद यशो नायक के दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप किया गया
Image
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नारदा घोटाला मामले में आरोपी टीएमसी नेताओं को नजरबंद करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया
Image
मौसी के घर रह रहे बालक की बुधवार को मौसा ने हत्या कर गांव के ही कब्रिस्तान में शव दफनाया
Image
नाबालिग बेटी बोली जब से लॉकडाउन हुआ है तब से पिता रोजाना जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता है
Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद शैक्षणिक कैलेंडर जारी
Image