बस्ती। लगातार सरकार जहा गरीबो को राशन मुवैया करने के सम्बधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रही है वही अधिकारी सरकार के आदेशो की धज्जियां उड़ाने से बाज नही आ रहे है बात है तहसील-भानपुर, ब्लॉक्-सलटॉआ, ग्रामपंचायत-नेवादा, जनपद बस्ती के कोटेदार जय प्रकाश शुक्ल (उर्फ) झाबर जो की सरकार के आदेशों को ताख पर रख कर गरीबों को प्रति राशन कार्ड पर एक यूनिट काट के देता है राशन गरीबो की इस संकट भरे समय में मदद की जगह लगातार उनके पेट काटने में लगा हुआ है।
बात अभी मात्र चंद दिन पहले दो एवं तीन अप्रैल की है जहा अंत्योदय खाताधारकों को 35 की जगह 30 किलो एवं सामान्य कार्ड वालों में एक यूनिट काट के दिया गया राशन एवं गरीब जनता में जो पत्र सूची में आते है उनका नया राशनकार्ड भी नही बनाया जा रहा है।
इसकी सूचना समाज सेवक आलोक पांडेय को मिली जिस पर वह इसकी जानकारी सम्बधित एसडीएम को देने के लिए तहसील पहुचे लेकिन वहा एसडीएम साहब भी नही मिले।
यहा तक आपको बता दे कि आलोक पांडेय ने खुद अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए कई बार सम्बधित अधिकारियों को लिखित में सूचना दे चुके है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई आप सभी जागरूक लोगों से निवेदन है इन गरीबो को उनके हक का राशन दिलाने में मदद करें। एवं कोटेदार की जांच कर गरीब परिवार को रासन मिल सके।