कौशाम्बी। आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बड़े पुत्र योगेश कुमार मौर्य ने सिराथू विधान सभा में चलाये राहत सामग्री अभियान बोले कोई भी ब्यक्ति अब नहीं रहेगा भुखा आज रसूलपुर गिरसा, मझियावाँ,मसीपुर,बडीबाग,भिखिया, आदि गांव में वितरण किया गया राहत पैकेट सामग्री जिसमे योगेश कुमार मौर्य अपने प्रतिनिधि श्री जगदीश सरोज जिला मंत्री भाजपा, द्वारा किया गया।
जिसमे पार्टी के पदाधिकारी सूरज विश्वकर्मा मा. योगेश मौर्य मीडिया प्रभारी कौशाम्बी मण्डल उपाध्यक्ष , जितेन्द्र मौर्य मण्डल महामंत्री , सतीश तिवारी, विजय पाल, मदन पाल, आदि लोग मौजूद रहे।