कौशांबी। कोखराज थाना क्षेत्र के एक मजदूर के घर मे आग लग जाने से पूरी गृहस्थी के साथ मकान जल गया है तेज लपटों से जल रहे घर को पानी डाल कर ग्रामीणों ने आग बुझाई है
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के तड़ाहर पर निवासी दिनेश सरोज भठ्ठे में मजदूरी करता है जिसके चलते वह घर से बाहर रहता है घर पर उसकी पत्नी फूलमती और तीन बच्चे रहते है
शनिवार को 5:00 बजे उसकी पत्नी फूलमती खेत से गेहूं काटने चली गई घर पर बच्चे काजल 10 वर्ष गोरीकी 8 वर्ष तथा आदित्य थे मा के ना रहने पर अधिक भूख लगने से बेटी काजल ने चूल्हा जलाकर उस पर आलू पकने को रख दिया इसी बीच उसमें से निकली चिंगारी ने छप्पर में आग पकड़ लिया
तेज लपटों से आग जलते देख बच्चे चीखते चिल्लाते घर के बाहर निकल कर भागे जब ग्रामीणों ने आवाज सुनी तो आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया गया तब घर के अंदर रखी सारी गृहस्थी व मकान जलकर राख हो गया।