मध्य प्रदेश सहित कई जनपदों में दर्ज है लूट के कई मुकदमे, दोनों लुटेरे है सगे भाई।
घूरपुर, प्रयागराज l घूरपुर क्षेत्र सहित आसपास जनपदों से बैंक लूट करने व छिनैती करने वाले गैंग के दो सदस्यों को एसओजी यमुनापार व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने घूरपुर इलाके से पकड़ उनके पास से लूट के हजारों रुपयों के साथ घटना को अंजाम देने के लिए रखे पंद्रह बम को बरामद करते हुए केस दर्ज कर गुरुवार के दिन जेल भेजा है। दोनों गिरफ्तार लुटेरे सगे भाई है l एसओजी यमुनापार प्रभारी वृंदावन राय अपनी टीम को लेकर गुरुवार की भोर घूरपुर इलाके में गश्त पर थे कि इसी बीच सूचना मिली कि बैंक लूट व छिनैती करने वाले गैंग के दो सदस्य किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं । इस पर एसओजी प्रभारी ने घूरपुर पुलिस से सम्पर्क कर दोनों ने संयुक्त टीम बनाकर दोनो बदमाशों को घेर लिया पुलिस टीम देखते दोनों भागने लगे तो पुलिस ने दौड़ा कर दोनों बल प्रयोग करते दबोच लिया । दोनों को थाने लें
जाकर तलाशी ली गई तों दोनों के पास से लूट के 56हजार रूपए व पंद्रह देशी बम बरामद हुए । पकड़े गए दोनों आरोपितों संदीप निषाद व अंकुर निषाद पुत्र गण अशोक निषाद निवासी भटौती थाना मेजा के हैं ।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मध्य प्रदेश सहित कई जनपदों में दर्ज है लूट के कई मुकदमे।
पुलिस ने गिरफ्तार दोनों लुटेरों के आपराधिक इतिहास खंगाली तो दोनों के खिलाफ जनपद सहित मध्यप्रदेश के कई थानों में आधा दर्जन से अधिक लूट के आपराधिक मुकदमे दर्ज पाए गए । रीवा के सोहागी थाने में ही वर्ष 2016 में लूट के चार मुकदमे दर्ज है और घूरपुर थाने में भी वर्ष 2019 में लूट के दो मुकदमे दर्ज पाए गए l पुलिस इनके अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है l