कड़ा क्षेत्र में निर्धारित समय के अलावा खुल रही दुकानें

कौशाम्बी।  सोशल डिस्टिसिंग  की धज्जियां उड़ाई जा रही है कुछ दुकानदार, अधिक कमाई का लालच के चलते नही छोड़ पा रहे 


महामारी जैसे कोरोना वायरस संकरण की रोकथाम के लिए तय की गई बाजार खोलने की समय सीमा का कौशाम्बी जिले के कड़ा ब्लाक के अंतर्गत में कुछ दुकानदार खुलेआम नियम का उल्लंघन कर रहे हैं।


अधिक कमाई के लालच में कुछ दुकानदार छह बजे से ही दुकानें खोल रहे हैं। जबकि सब्जी मंडी में सुबह साढ़े पांच बजे से चोरी-छुपे फड़ों पर सब्जी बेची जा रही है। पुलिस कर्मियों के सात बजे से ड्यूटी पर पहुंचने का यह दुकानदार पूरा फायदा उठा रहे हैं।


लॉकडाउन के बीच लोगों को राहत देने के लिए सुबह 10  बजे से शाम 3 बजे तक  बजे तक दुकानें खोलने की छूट मिली है। लेकिन कौशाम्बी जिले के कड़ा देवीगंज सहित कुछ लोकल के मार्केट बिना सूझ बूझ लोग सुबह छह बजे से दुकानें खोलकर सामान बेचना शुरू कर रहे हैं।देवीगंज में भी खुल रही किराने की दुकान व अन्य कई दुकान ऐसे कैसे कोरोना की रोकथाम होगी


कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र में भी अलीपुर जीता रोड पर कुछ किराने की दुकान लॉकडाउन के समय खुल रही हैं। लोग यहां सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं समय के बाद तक वा पहले दुकानें खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई


पुलिस प्रशासन द्वारा नही हो रही है तय समय के बाद तक दुकानें खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई नही हो रही है, जबकि सुबह तय समय से जल्द दुकान खोलने वालों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस कारण कुछ दुकानदार मनमानी पर उतर आए हैं।


मार्केट में सुबह साढ़े पांच बजे से ही कुछ ठेले वाले सब्जी और फल बेचना शुरू कर रहे हैं। चूंकि पुलिस कर्मी भी सात बजे से ड्यूटी पर पहुंच रहे हैं, इसलिए समय से पहले दुकानें खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है। कुछ सब्जी विक्रेता चोरी-छुपे फड़ों पर सब्जियां बेच रहे हैं।


ठेलों पर सब्जी बेचने वाले विक्रेता भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। सब्जी के दुकानों में राशन की दुकानों पर भी भीड़ लग रही है। आखिर कैसे बचा जायेगा कोरोना जैसे गम्भीर बीमारी से  यह ध्यान  देने की बात है।